सुअर पालन

ग्राम में सबसे निचले सामाजिक और आर्थिक स्तर के परिवारों द्वारा सुअर पालन किया जाता है| आमतौर पर इन परिवारों में पशु चिकित्सा सेवाओं की पहुंच नहीं है |

सुअर पालन जो कि आदिवासियों के जीवन का एक मुख्य अंग है, रोजगार के रूप में करने से इससे अधिक लाभ हो सकता है।

सुअर पालन या पोर्क फार्मिंग या सुअर पालन घरेलू सूअरों को पशुधन के रूप में पालना और प्रजनन करना है , और पशुपालन की एक शाखा है ।

सूअर में अत्याधिक मात्रा में मांस प्राप्त होता है. अधिकतर व्यस्क सूअर से आप 60 से 70 किलो मांस प्राप्त कर सकते हैं. इसका मांस बेचकर भी आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अलावा इनके मांस का औषधीय, चिकनाई, क्रीम बनाने में होता है, ऐसे में बाजार में इसका मांस अच्छी कीमतों पर बिकता है।